Sector 36 Release Date: विक्रांत मैसी मनोरंजन की दुनिया में एक बड़ा चेहरा बन चुके हैं। मिर्जापुर और 12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुके हैं। इसी कड़ी में एंटरटेनमेंट की दुनियया में धमाल मचाने के लिए एक बार फिर विक्रांत मैसी आ रहे हैं। वेबसीरीज “सेक्टर 36” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें आपको विक्रांत मैसी का खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा।
Read More: Madam Sapna Teaser Out: जिल्लत झेली, सुसाइड करने की कोशिश की.. हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की बायोपिक का टीजर रिलीज, देखें यहां
13 सितंबर को रिलीज होगी Sector 36
विक्रांत मैसी की “सेक्टर 36” 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। अभिनेता विक्रांत मैसी ने “सेक्टर 36” का ट्रेलर जारी किया है। जारी किए गए ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये सीरीज सस्पेंस से भरा हुआ है। वेब सीरीज “सेक्टर 36” का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है।
Read More: Namrata Malla Hot Video: सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा नम्रता मल्ला का ये वीडियो, खूबसूरती देख नहीं हटा पाएंगे नजरें
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
सेक्टर 36 की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। विक्रांत इस सीरीज में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। उनका बेहद खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। विक्रांत मैसी के साथ इस सीरीज में दीपक डोबरिया भी लीड रोल में हैं। इस डरावनी वाइब्ज वाले ट्रेलर में आपको सेक्टर 36 में हो रहे मर्डर की गुत्थी सुलझाते दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। इस सीरिज में विक्रांत मैसी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो बस्ती में रहने वालों बच्चों को लालच देकर किडनैप करता है और फिर उन्हें मार डालता है। यहां देखें ट्रेलर..