School Holidays: सभी बच्चों की हुई बल्ले बल्ले प्रदूषण के कारण इन राज्यों सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए

Ankit
3 Min Read


School Holidays:- देश की राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन हवा और भी प्रदूषित होती जा रही है, ऐसे में लोगों का साफ हवा में सांस लेना भी काफी मुश्किल हो गया है. इन दिनों दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण चल रहा है, जो कल सुबह 8:00 बजे से लागू हो चुका है. हर दिन देश की राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर खराब स्थिति में पहुंच रहा है.

School Holidays

दिल्ली सरकार ने जारी किया स्कूलों को बंद करने का आदेश 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों को खराब वायु गुणवत्ता से राहत दी जा सके. स्कूल बंद करने की जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री की तरफ से शेयर की गई. जानकारी देते हुए बताया गया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए फिजिकल क्लासेस जारी रहेगी. बाकी सभी क्लास को ऑनलाइन क्लासेस में शिफ्ट कर दिया गया है, अभी कब तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा. इस बारे में कोई भी अपडेट शेयर नहीं की गई है.

इसे भी देखे :- प्रदूषण के कारण इन राज्यों में तुरंत सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का नोटिस जारी लिया बड़ा फैसला

School Holidays कब तक बंद रहेंगे स्कूल

राज्य सरकार की तरफ से प्रदूषण की स्थिति पर लगातार अपडेट रखी जा रही है.वहीं सरकार की ओर से स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिए कहा गया है. दिल्ली के साथ लगते राज्य हरियाणा में भी कुछ जिलों में प्रदूषण काफी बढ़ रहा है, वहां भी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया जा चुका है. जब तक एयर क्वालिटी इंडेक्स सही नहीं हो जाता तब तक स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा.

इस राज्य में भी स्कूल बंद 

इसमें सुधार के बाद ही स्कूल खुलने के आदेश जारी किए जा सकते हैं. हरियाणा के कुछ जिलों में तो पांचवी कक्षा तक स्कूलों को बंद School Holidays करने के आदेश भी जारी किए जा चुके है. 


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *