School Holidays: इन राज्यों में भीषण बारिश के कारण 6 दिन तक सभी स्कूल रहेंगे बंद नोटिस जारी हुआ

Ankit
3 Min Read


School Holidays Start :- जैसा की आपको पता है कि 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है, यह महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है. उत्तराखंड के हरिद्वार में भी सावन के महीने में कावड़ मेले की धूम दिखाई दे रही है, इस वजह से वहां भीड़ भी बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का भी बड़ा फैसला लिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

School Holidays

6 दिन रहेगा School Holidays

जिला प्रशासन की तरफ से कावड़ मेल को ध्यान में रखते हुए पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. जिला अधिकारी धीरज सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सारे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 6 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं.  मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया था.

Also Read :- 299 रूपये में 3 महीने सबकुछ अनलिमिटेड चलाओ

विद्यार्थी इस खबर को सुनकर होंगे काफी खुश

कावड़ मेले में हर दिन भीड़ बढ़ती जा रही है, इस दौरान ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के लिए भी कई रास्ते खोजे जा रहे हैं. स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों को भी इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इसी वजह से अब 27 जुलाई से छुटिया शुरू हो चुकी है जो 2 अगस्त तक जारी रहने वाली है.  

22 जुलाई से शुरू हुआ था सावन का महीना

प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात पर असर पड़ने से स्कूलों की बसें भी प्रभावित हो रही है, ऐसे में बच्चों को भारी भीड़ का सामना न करना पड़े, इस वजह से 6 दिनों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. 22 जुलाई से कावड़ में लेकर शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान आपको उत्तराखंड के हरिद्वार में देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दिखाई देने वाले हैं.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *