School Holidays:- देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा हर दिन प्रदूषित होती जा रही है, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर अहम फैसला भी सुनाया गया है, दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं. अब सभी क्लासेस को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जिस वजह से लोगों का स्वास्थ्य दिन- प्रतिदिन बिगड़ रहा है.
दिल्ली में सरकार उठा रही है जहरीली हवा को कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम
GRAP के चौथे चरण की पाबंदियां भी लागू कर दी गई है, इसके अंतर्गत न केवल स्कूलों को बंद किया गया है बल्कि अन्य कई प्रकार की गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. जैसे कि निर्माण कार्य और वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण की वजह से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है, कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए भी अब ऑनलाइन क्लासेस चलने वाली है जो स्कूलों में आ सकते थे.
हर दिन हवा हो रही है जहरीली
एयर क्वालिटी इंडेक्स वह है जो की हवा की गुणवत्ता को दर्शाता है, यह सूचकांक जीरो से 500 की बीच होता है. जीरो से 50 की स्थिति को काफी अच्छा माना जाता है, 500 से ऊपर की स्थिति खतरनाक मानी जाती है. हाल ही के दिनों में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स हजार के ऊपर भी रिकॉर्ड किया गया था, जो बेहद ही खतरनाक स्थिति है.
इसे देखे :- पहली बार सोना इतना सस्ता आज ही खरीद लो
School Holidays को लेकर बड़ी खबर
इसमें सुधार देखने को मिल रहा है. अब दिल्ली में हालातो को सामान्य करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाई जा रही है सभी क्लासेस के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से ही लगेगी.