मुरैना। School Closed Latest News Today : मध्यप्रदेश में वर्षा का आखिरी दौर चल रहा है। पिछले 2 दिनों से राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर देखा जा रहा है। 28 जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। आसमान से पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे मौसम और ज्यादा खराब रहेगा।
School Closed Latest News Today : मौसम के बिगड़े हालातों को देखते हुए मुरैना के शासकीय, निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एक दिन का अवकाश घोषित किया। आंगनबाड़ी केंद्रों सहित प्राइमरी और मिडिल क्लास की छूटी रहेगी। मुरैना में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है।
read more : CM Mohan Yadav Samiksha Baithak : सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलाई बैठक..अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर होगी चर्चा
मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। दमोह में बुधवार को 215 मिमी, जबलपुर में 190 मिमी और नरसिंहपुर में 178 मिमी बारिश हुई। मध्य प्रदेश में 24 घंटे तो भारी बारिश की स्थिति रहेगी, इसके बाद इसमें कमी आएगी। इसके बाद मध्य प्रदेश में एक और नया सिस्टम आ रहा है। इसके चलते हफ्तेभर बारिश का दौर जारी रहेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi