ग्वालियर। Saurabh Sharma Case Update : मध्य प्रदेश में 52 किलो सोने की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती हुई है। जिसे लेकर भोपाल के पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा पर लगातार कार्रवाई जारी है। कुछ दिन पहले लोकायुक्त और आईटी के बाद (ED) प्रवर्तन निदेशालय की टीम सौरभ के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। वहीं अब इस केस से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। IBC24 की टीम को मिला सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र मिला है।
Read More: MP News: 40 साल बाद राजधानी को मिली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे से निजात, भारी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पीथमपुर रवाना किया गया कचरा
दरअसल, सौरभ शर्मा एक पूर्व परिवहन आरक्षक हैं, और उन्हें IBC24 द्वारा उनके नियुक्ति पत्र की जानकारी मिली है। सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र 29 अक्टूबर 2016 को जारी किया गया था, और उन्हें अस्थाई तौर पर दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। यह नियुक्ति आदेश परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया था।
Read More: Home Ministry on Naxalism: भारत के लिए नासूर बन चुका है नक्सलवाद.. गृह मंत्रालय के रिपोर्ट में खुलासा, देश के 95% हिंसक मौतें इन्ही की वजह से..
Saurabh Sharma Case Update : बता दें कि, सौरभ शर्मा इस समय देश में सबसे चर्चित नामों में से एक है, क्योंकि परिवहन विभाग के इस पूर्व सिपाही की तलाश आईटी-ईडी-लोकायुक्त के साथ पुलिस को भी है, अब तक उसके पास से करोड़ों रुपये कैश, सोना, जेवरात और प्रॉपर्टी का खुलासा हो चुका है। उसकी फर्जी नियुक्ति की बात भी सामने आ चुकी है।