Sariya Cement Rate: सरिया सीमेंट के दामों में भारी गिरावट हुई घर बनाने का सबसे सुनहरा मौक आया

Ankit
3 Min Read


Sariya Cement Rate:- अगर आप भी आने वाले दिनों में नया घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर नया घर बना रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी हम नया घर बनाते हैं, तो इसमें सबसे ज्यादा जरूरी सरिया और सीमेंट होते हैं. इन दोनों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का प्रभाव हमारे मकान की लागत पर भी सीधा-सीधा दिखाई देता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि वर्तमान में सीमेंट और सरिया के क्या रेट है.

Sariya Cement Rate

देखिए मौजूदा समय में सीमेंट के रेट 

  • डालमिया सीमेंट: 400 रुपये
  • जेपी सीमेंट: 380 रुपये
  • बांगर सीमेंट: 370 रुपये
  • श्री सीमेंट: 340 रुपये
  • कोरोमंडल सीमेंट: 360 रुपये
  • अंबुजा सीमेंट: 320 रुपये
  • एसीसी सीमेंट: 365 रुपये
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: 320 रुपये
  • बिरला सीमेंट: 365 रुपये

इस वजह से हो रहा है लगातार कीमतों में उतार-चढ़ाव 

पिछले कुछ दिनों से ही भारत में सर्दियों के सीजन की शुरुआत हुई है उससे पहले मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा था बारिश की गतिविधियों की वजह से भी निर्माण कार्य रुक गया था इस दौरान गंगा नदी के साथ-साथ अन्य कहीं बड़ी नदियां भी उफान पर थी. कुछ राज्यों में तो भारी बारिश की वजह से अलर्ट बिचारी कर दिया गया था निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी इसका सीधा-सीधा प्रभाव सरिया और सीमेंट की कीमतों पर भी दिखाई दिया था. घर बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है और वह चाहता है कि वह अपने सपनों का घर बनाने में कोई भी कसर न छोड़ें.

Also Read:- घर बैठे बैठे गूगल से हर महीने लाखों रुपये कमायें ऐसे मिलेगा काम देखे

देखिए देश के कुछ बड़े शहरों में Sariya Cement Rate के भाव 

  • भावनगर-  48,100 रुपये प्रति टन
  • मुजफ्फरनगर- 45,200 रुपये प्रति टन
  • नागपुर – 46,400 रुपये प्रति टन
  • कानपुर -48,100 रुपये प्रति टन
  • मुंबई- 44,500 रुपये प्रति टन
  • कोलकाता – 41,400 रुपये प्रति टन
  • चेन्नई – 47,300 रुपये प्रति टन
  • अहमदाबाद – 46,500 रुपये प्रति टन
  • दुर्गापुर – 41,600 रुपये प्रति टन
  • दिल्ली – 46,200 रुपये प्रति टन
  • बेंगलुरु -46,100 रुपये प्रति टन
  • गाजियाबाद-  46,500 रुपये प्रति टन


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *