मुंबई : Salman Khan Sikandar Shooting: “सिंघम अगेन” की रिलीज के बाद सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। सलमान शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा लॉरेंस बिश्नोई गिरोहों से मौत की धमकियों के मद्देनजर बढ़ा दी गई है। फिल्म की टीम ताज फलकनुमा पैलेस में एक भव्य सीन की शूटिंग करेगी। पैलेस से सलमान खान का गहरा नाता है। उनकी बहन अर्पिता खान ने 2014 में इसी आलीशान महल में शादी की थी।
यह भी पढ़ें : Yeh rishta kya kehlata hai today episode: चारू और नीरज की जबरदस्ती शादी.. अब नीरज अभिरा से बदला लेने क्या उठाएगा कदम?
सलमान के साथ नजर आएगी रश्मिका
Salman Khan Sikandar Shooting: “सिकंदर” में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। यह फिल्म दोनों की साथ में पहली फिल्म है। “सिकंदर” का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। मुरुगादॉस ने ‘गजनी’ और “हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी” जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। “सिकंदर” के निर्माताओं ने सिकंदर की रिलीज डेट 2025 में ईद के लिए लॉक कर दी है। हाल ही में मिली धमकी और दोस्त-राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Blast In Howrah Mail : हावड़ा मेल में हुआ धमाका, चार लोग हुए घायल, इस वजह से हुई घटना
Salman Khan Sikandar Shooting: सलमान खान के दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मार दी गई थी। बाबा हिंदी फिल्म बिरादरी के बहुत करीब थे और हर साल शानदार इफ्तार पार्टी देते थे। इसमें टीवी और फिल्म जगत के तमाम सितारे शिरकत करते थे।