Salman Khan on Controversy. Image Source-ANI
मुंबईः Salman Khan on Controversy बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च यानी कल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। भाईजान इस फिल्म के जरिए वापसी करने के लिए तैयार है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 25 मार्च को खोल दी गई थी। इधर फैंस भी उनकी इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर सलमान खान ने फिल्म को लेकर विवादों और फैंस की उम्मीदों पर खुलकर बात कीं। अपने आने वाली फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये स्वीकार किया कि बहुत सारे विवादों से वो गुजर चुके हैं और बस अब उन्हें और कंट्रोवर्सी नहीं चाहिए।
Read More : Wife Harassment Case: ‘पत्नी के हैं 3-4 बॉयफ्रेंड, करवा सकती है मेरी हत्या’.. बीच चौराहे पर धरने पर बैठा पति, बोला- मुख्यमंत्री जी उसको सजा दिलाओ
Salman Khan on Controversy सलमान से एएनआई ने पूछा कि क्या हर फिल्म के साथ विवादों का एक ट्रेंड बन चुका है तो उन्होंने इसका सीधा और साफ जवाब दिया। सलमान ने हाथ जोड़ते हुए कहा, “अरे नहीं चाहिए भाई हमें कोई विवाद। बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं हम। हमें कोई विवाद नहीं चाहिए।” उनका कहना था कि विवादों से किसी फिल्म को हिट नहीं बनाया जा सकता। सलमान ने आगे कहा, “हमने देखा है कि कभी-कभी तो फिल्म के रिलीज होने में देरी भी हो जाती है, जैसे शुक्रवार से मंगलवार तक।” फिल्म रिलीज हो जाए लेकिन कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहिए।’
Read More : Bihar Board 10th Result 2025 Declared: बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, अंशु और साक्षी ने किया टॉप, इस लिंक से Direct चेक करें
सलमान खान ने आगे कहा, ‘हम काफी कुछ देख चुके हैं अब और कुछ नहीं देखा, बस परिवार बिना कंट्रोवर्सी लाइफ लॉग रहे… बस अब यही चाहत है’। फिल्म को लेकर सलमान खान ने आगे कहा, ‘जब आप फिल्म देखोगे, तो आपको पता चलेगा कि ट्रेलर तो कुछ भी नहीं था क्योंकि बहुत सारी चीजें ट्रेलर में नहीं डाल सकते। इस फिल्म में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगी।’
#WATCH | Mumbai: “…Bohot saare controversies se guzar chuke hai hum, humko nahi chahiye koi controversy…Yeh pariwar bas without controversies life-long rahe…Kaafi dekh chuke hai hum” says actor Salman Khan pic.twitter.com/Ixr39TqYky
— ANI (@ANI) March 29, 2025
सलमान खान ने विवादों के बारे में क्या कहा?
सलमान खान ने स्वीकार किया कि वह बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं और अब उन्हें कोई भी विवाद नहीं चाहिए। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए यह कहा कि विवादों से किसी फिल्म को हिट नहीं बनाया जा सकता।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ कब रिलीज हो रही है?
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च को शुरू हो चुकी थी।
सलमान खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान क्या बताया?
सलमान खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि ट्रेलर में बहुत कुछ नहीं दिखाया गया है और फिल्म में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आएंगी।
सलमान खान ने क्यों कहा कि अब उन्हें और विवाद नहीं चाहिए?
सलमान खान ने कहा कि उन्होंने काफी विवाद देखे हैं और अब वह बस चाहते हैं कि उनका परिवार बिना किसी विवाद के जीवन व्यतीत करे। वह भविष्य में और कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहते।
सलमान खान के मुताबिक, फिल्म के ट्रेलर में क्या कमी थी?
सलमान खान के अनुसार, फिल्म के ट्रेलर में बहुत कुछ नहीं दिखाया जा सकता था, और फिल्म में दर्शकों को बहुत सारी नई और रोचक चीजें देखने को मिलेंगी।