मुंबई।Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया गया कि, सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस गया। बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की शूटिंग साइट पर व्यक्ति अवैध तरीके से घुस गया था। वहीं पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या’ जानकारी के मुताबिक संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
Read More: CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah: सीएम साय ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात, नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों से गृह मंत्री को कराया अवगत
बता दें कि, बुधवार रात मुंबई के जोन 5 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। दादर इलाके में हुई इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। प्राथमिक रिपोर्टों से पता चलता है कि जब कुछ क्रू मेंबर्स ने इस अज्ञात व्यक्ति को देखा, तब सलमान खान उस जगह पर मौजूद थे। कथित तौर पर संदिग्ध ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया। व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है। हाल के महीनों में, सलमान खान को बिश्नोई गिरोह की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। अप्रैल में, दो बंदूकधारियों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के पास पांच गोलियां चलाई।
Read More: #SarkarOnIBC24 : BJP विधायक दल के नेता चुने गए Devendra Fadnavis, कल होगी ताजपोशी
मिली Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा
Salman Khan Death Threats: सलमान को Y+ सुरक्षा प्रदान की गई है. उनके घर के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। वहीं उनके निवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की कड़ी मौजूदगी है। इसके अतिरिक्त, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेहरे की पहचान तकनीक के साथ AI-संचालित, उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले CCTV कैमरे लगाए हैं। बता दें कि, सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की इसी साल 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं अब सलमान खा को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा दी गई है।
मुंबई : सलमान खान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, पूछताछ में संदिग्ध ने लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम#SalmanaKhan | #LawrenceBishnoi
— IBC24 News (@IBC24News) December 4, 2024