Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार नहीं है बिश्नोई गैंग का हाथ, जानें कौन है नया दुश्मन

Ankit
3 Min Read


मुंबई : Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सलमान खान को पिछले कई दिनों से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं इसी बीच सलमान खान से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीते शुक्रवार की रात को कथित तौर पर एक कॉल आया था। इस कॉल के माध्यम से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। अब पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें : Murder in Raipur: सौतेले बेटा-बेटी ने की पिता की बेरहमी से हत्या?.. रायपुर रेलवे स्टेशन में गला काटकर उतारा मौत के घाट, दोनों संदेही GRP के हिरासत में

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Salman Khan Death Threat:  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को जिस व्यक्ति ने धमकी दी थी, उसकी पहचान गुलफान खान के रूप में हुई है। यह शख्स नोएडा में रह रहा था। इस मामले में आग की कानूनी कार्रवाई के लिए उस शख्स को मुंबई ले जाए जाने की उम्मीद है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जो धमकियां मिल रही हैं उनपर सलमान खान ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। बता दें यह मामला साल 1988 से चला आ रहा है। सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने राजस्थान में बिश्नोई समुदाय के जानवर काले हिरण का शिकार किया।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : दिवाली पर घाटी को दहलाने का था प्लान, ग्रेनेड्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा, कट्टरपंथियों का सहयोगी

बढ़ाई गई सलमान की सुरक्षा

Salman Khan Death Threat:  12 अक्टूबर को दशहरा के दिन मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली। बाबा सिद्दीकी का मर्डर होने के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने लगभग 2 करोड़ रुपए की बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *