Salman Khan Cameo In Singham Again: 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे सलमान खान, फिल्म में दिखेगा चुलबुल पांडे का चुलबुला अंदाज

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Salman Khan Cameo In Singham Again: फिल्म जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार एक साथ बड़े पर्दें पर नजर आने वाले है। दरअसल, सलमान खान और अजय देवगन अब एक साथ रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ सीरीज़ के एक नए अद्वितीय अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की टीम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सलमान खान अब चुलबुल पांडे के रूप में इस कॉप यूनिवर्स में शामिल होंगे।


यह भी पढ़ें : Dhanteras Ke Upay: धनतेरस के दिन जरूर करें ये 5 काम, घर से दूर होगी दरिद्रता, नौकरी और व्यापार में मिलेगी तरक्की 

प्रेस नोट किया गया जारी

Salman Khan Cameo In Singham Again:  एक प्रेस नोट में इस अहम साझेदारी को ‘मनोबल बढ़ाने वाली’ घोषणा की गई है। इस प्रेस नॉट में कहा गया, “सलमान खान का चुलबुल पांडे के रूप में इस फिल्म में शामिल होना एक बेहद रोमांचक ट्विस्ट है और इससे रोहित शेट्टी द्वारा बनाए गए भारत के पहले सिनेमेटिक कॉप यूनिवर्स में उनकी प्रवेश हो रही है। यह अप्रत्याशित क्रॉसओवर न केवल पहली बार पर्दे पर इन दो प्रतिभाशाली चरित्रों को साथ लाता है, बल्कि सिंघम फ्रेंचाइज़ को भी एक बिजलीदार गतिविधि की गारंटी देता है। फैंस सलमान खान को चुलबुल पांडे के रूप में देख सकते हैं, जबकि अजय देवगन निडर बाजीराव सिंघम के रूप में वापसी करते हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *