Salary Hike: बिहार में सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.बता दे कि सरकार की तरफ से दिवाली से पहले ही अधिकारियों को एक बड़ा तोहफा दे दिया गया है, अबकी बार धनतेरस दिवाली को देखते हुए अक्टूबर महीने का वेतन समय से पहले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
बिहार में सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
अब अक्टूबर महीने में पहले वेतन देने के संबंध में वित्त विभाग की तरफ से भी जोरों- शोरों से तैयारी शुरू कर दी गई है और जल्द इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी किए जा सकते है. राज्य में आठ लाख कर्मचारी विभागों, बोर्ड निगम और क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों को वित्त विभाग के इस फैसले का लाभ मिलने वाला है.
Also Read:- Free Silai Machine
Salary Hike को लेकर बड़ी खबर
आमतौर पर बिहार सरकार की तरफ से हर महीने की 30 तारीख को सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दी जाती है, परंतु अबकी बार धनतेरस और दीपावली का त्यौहार है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर की सैलरी पहले की जारी हो सकती है.
समय से पहले मिल जाएगी सैलरी
कर्मचारी भी इस खबर को सुनकर काफी खुश हो रहे हैं क्योंकि उन्हें भी त्यौहार से पहले पैसों की जरूरत है. राज्य कर्मचारियों को छोड़कर बोर्ड निगम और अकादमियों के कर्मचारियों को भी समय पर वेतन मिलने में काफी संसच्य बना हुआ है, परंतु अब जानकारी दे दी गई है कि आपको दिवाली से पहले ही वेतन का लाभ मिल जाएगा जिसे कर्मचारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वही, सेवानिवृत कर्मचारियों को भी ब काया भुगतान का लाभ मिल सकता है हालांकि अभी तक यह मामला लंबी थी पड़ा हुआ है. इसके अलावा भी कर्मचारियों को कई प्रकार का बेनिफिट मिलने वाला है.