Saif Ali Khan Knife Attack: फिल्म ही नहीं रियल लाइफ में भी हीरो साबित हुए सैफ अली खान, पीठ में छह वार के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, खुद चलकर पहुंचे अस्पताल, फिर..

Ankit
5 Min Read


Saif Ali Khan Knife Attack: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद देशभर में सनसनी मच गई है। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक ये मुद्दा गरमाने लगा है। इतना ही नहीं सुरक्षा स्ववस्था को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। घटना 16 जनवरी की है, जब उनके घर में एक चोर घुस आया और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही, उनका छोटा बेटा तैमूर अली खान भी उनके साथ था। फिलहाल, वे मुंबई के लीलावती अस्पताल के भर्ती हैं। उन्हें ICU से बाहर निकालकर एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है।


Read More: Saif Ali Khan Latest Health Update: ICU से बाहर आए सैफ अली खान, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, कहा – ‘इतने दिनों तक किसी भी तरह की गतिविधि..’ 

खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचे थे सैफ

अस्पताल के सीओओ, डॉक्टर नरीज उत्तमानी ने बताया कि, सैफ खून से लथपथ हालत में किसी योद्धा की तरह खुद चलकर अस्पताल के अंदर आए। वह तैमूर का हाथ पकड़े हुए थे और स्ट्रेचर लेने से इनकार कर दिया। डॉक्टर उत्तमानी ने सैफ की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी स्थिति गंभीर थी, लेकिन उन्होंने खुद को संभाले रखा। डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ को चार गहरे घाव थे, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास था। चाकू का टुकड़ा उनकी स्पाइनल कॉर्ड के बेहद नजदीक फंसा हुआ था। यदि चाकू 2 मिलीमीटर और अंदर जाता, तो उनकी स्पाइनल कॉर्ड को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था।

Read More: Saif Ali Khan Attack Update: अब खुलेगा सैफ अली खान पर हमले का राज..! हिरासत में लिया गया सीसीटीवी में दिखने वाला संदिग्ध

ICU से बाहर आए सैफ अली खान

डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ अली खान अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि, “उनके हाथ पर दो चोटें थीं और एक गर्दन में थी जिसे प्लास्टिक सर्जरी से ठीक कर दिया गया है। मैंने रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया है और रीढ़ की हड्डी में लगी नुकीली वस्तु को निकाल दिया है। सैफ़ अली खान अब बेहतर हैं। हमने उनका सामान्य आहार शुरू कर दिया है और वे बोल और चल रहे हैं। हमने उन्हें चलने के लिए कहा, और वे अच्छी तरह से चल रहे हैं। उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।” फिलहाल कई सावधानियां बरतनी होंगी, उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा।” सैफ के फैंस और परिवार उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सैफ की बहादुरी और सकारात्मक प्रतिक्रिया ने सभी को राहत दी है। उनका यह संघर्ष भी उनकी दृढ़ता और साहस को दर्शाता है।

Read More: Bigg Boss 18 Finalists Journey Video: चुम ने लोगों को दी सपने देखने की हिम्मत, फूट-फूटकर रोए विवियन, बिग बॉस ने दिखाया फाइनलिस्ट का जर्नी वीडियो

सीसीटीवी में दिखने वाला संदिग्ध हिरासत में

बता दें कि, अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि, संदिग्ध को पुलिस बांद्रा थाने लेकर पहुंची है। यहां संदेही से पूछताछ की जा रही है। ये संदोही कोई और नहीं बल्कि सीसीटीवी में दिखने वाला ही शख्स है। बता दें कि, बीते गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इस दौरान उनस् पूछताछ भी की गई। वहीं, सीसीटीवी में पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा, जिसमें आरोपी भागता हुआ नजर आया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *