Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले से पहले वर्सोवा में ऐसा काम कर रहा था हमलावार, अब सामने आया वीडियो

Ankit
4 Min Read


मुंबई: Saif Ali Khan Attacked बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और अब मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है। हमलावार को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीम बनाई है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस को एक और CCTV फुटेज मिली है, जो घटना वाले दिन से चार दिन पहले की है।


Read More: आज खुलेगा इन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला, हर कार्य में मिलेगी सफलता, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट 

Saif Ali Khan Attacked वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है। जिसमें संदिग्ध वर्सोवा में एक घर के अंदर जूते-चप्पल चुराते हुए नजर आ रहा है। घटना के दिन संदिग्ध पीले रंग की शर्ट पहना हुए था, जबकि इस नए फुटेज में वह सफेद शर्ट में दिखा है। पुलिस का मानना है कि यह वही संदिग्ध हो सकता है जिसने सैफ पर हमला किया था।

Read More: CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, यहां स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

आपको बता दें कि 15 जनवरी की रात ढाई बजे सैफ के घर में घुसकर उन पर धारदार चाकू से छह बार हमला किया था। यह घटना मुंबई के बांड्रा इलाके में उनके घर पर हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज अभी जारी है।


सैफ अली खान पर हमला कब और कहां हुआ?

15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे, मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया।

सैफ अली खान की स्थिति कैसी है?

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए 35 टीमों का गठन किया है और घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

संदिग्ध के बारे में क्या जानकारी मिली है?

CCTV फुटेज में संदिग्ध को घटना के चार दिन पहले जूते-चप्पल चुराते हुए देखा गया है। घटना के दिन उसने पीली शर्ट पहनी थी, जबकि नए फुटेज में सफेद शर्ट में नजर आया है।

क्या यह घटना किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम है?

फिलहाल पुलिस हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *