Saif Ali Khan Attack Update : 'मैं और करीना बेडरूम में..' आखिर क्या क्या हुआ था हमले वाली रात को? खुद सैफ अली खान ने बताई पूरी घटना

Ankit
4 Min Read


मुंबई। Saif Ali Khan Attack Update : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच अभी भी जारी है। तो वहीं हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये हमलावर भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश से आया हुआ था। वहीं अब सैफ अली खान की हालत काफी हद तक ठीक है। एक्टर पर हुए हमले के दिन क्या हुआ इसकी पूरी कहानी सामने आ चुकी है। जो खुद सैफ अली खान ने पुलिस के सामने दी। सैफ अली खान ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया।


read more : Two Women Got Married: दो शादीशुदा महिलाओं ने खाई साथ ​जीने मरने की कसम, फिर पतियों को छोड़ दोनों ने एक दूसरे से रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे 

हमले वाली रात की पूरी कहानी

सैफ ने अपने बयान में बताया कि जिस रात ये घटना घटी तब वो अपनी वाइफ करीना के साथ 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। उसी बीच उन्हें अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दीं। चीख सुनते ही सैफ और करीना परेशान हो गए। सैफ तुरंत हमलावर के पास पहुंचे और उसे दबोच लिया। उसी बीच हमलावर ने उनपर चाकू से पीठ, गर्दन और कई जगह पर वार कर दिया।

सैफ अली खान ने ये बात भी साफ-साफ बताई कि हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में घुसा था। उसी कमरे में नर्स एलियामा फिलिप भी जेह के साथ ही सोती हैं। जब सैफ कमरे में पहुंचे तो वहां एक अजनबी मौजूद था और उनका छोटा बेटा जेग रो रहा था। हमलावर ने जब सैफ पर चाकू से वार किया तो वो बुरी तरह से घायल हो गए, उन्होंने खुद को बचाने के लिए शख्स को पीछे की तरफ धक्का दिया। जिसके बाद वो फरार हो गया।

आगे उन्होंने बताया कि किसी तरह सैफ आरोपी की पकड़ से अलग हुए और आदमी को कमरे के अंदर धकेला। इस दौरान घर में काम करने वाले दूसरे वर्कर्स ने जहांगीर को कमरे से निकाल लिया था और कमरे को लॉक कर दिया। सभी लोग इस बात से हैरान थे कि आरोपी घर के अंदर कैसे घुसा। आरोपी ने नर्स एरियामा फिलिप पर भी हमला किया था। अस्पताल से वापस लौटने के बाद नर्स ने सैफ को बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए मांगे थे।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *