Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: सचेत-परंपरा के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो

Ankit
2 Min Read


Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy। Image Credit: sachettandonofficial Instagram

नई दिल्ली। Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: मशहूर कंपोजर-गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैंस के लिए खुशखबरी है। सचेत और परंपरा के घर किलकारी गुंजी है। बता दें कि, हाल ही में परंपरा ने एक प्यारे बेटे के जन्म दिया है। सचेत और परमपरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें नवजात के हाथ और पैर दिख रहे हैं, और उनके साथ माता-पिता भी नजर आ रहे हैं।


Read More: Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर मनाई जाएगई राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, 3 दिनों तक होगा भव्य आयोजन

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “महादेव की कृपा से हम अपने अनमोल बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। इस खूबसूरत समय में हम आप सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी।”

Read More: 5 Best Cars with High Mileage: ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 कारें, कम कीमत में मिलते हैं शानदार फीचर्स 

Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: फैंस और सेलेब्स इस प्यारी जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं और नवजात के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सचेत-परंपरा , जो अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं, अब माता-पिता बनकर एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। बता दें कि, सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है। दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल मशहूर हो चुका है।

 

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *