Russia-Ukraine War Update

Ankit
3 Min Read


वाशिंगटन। Russia-Ukraine War Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले कदम के रूप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे पर सीमित युद्ध विराम पर सहमत हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय सह आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई।


read more: Israel Attack On Gaza: इजरायल का गाजा पर हवाई हमला! करीब 404 फिलिस्तीनियों की मौत, PM नेतन्याहू ने कहा ‘हम हमास को बर्बाद कर देंगे’ 

वहीं रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के मुताबिक, पुतिन ने बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को यूक्रेन को सैन्य व खुफिया सहायता देना बंद करना होगा। ट्रंप ने फोन पर बातचीत से पहले कहा था कि वह पुतिन के साथ उन क्षेत्रों और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे, जिनपर तीन वर्ष से जारी युद्ध के दौरान कब्जा कर लिया गया है।

यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की दिशा में ट्रंप की इस पहल को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बातचीत के जरिये ट्रंप प्रशासन, रूस के राष्ट्रपति को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने के संभावित उपाय के रूप में 30 दिवसीय संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है।


डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन के बीच बातचीत का क्या उद्देश्य था?

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन के बीच बातचीत का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर सीमित युद्ध विराम पर सहमति प्राप्त करना था।

ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत में क्या महत्वपूर्ण चर्चा हुई?

बातचीत में पुतिन ने ट्रंप से कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को यूक्रेन को सैन्य और खुफिया सहायता देना बंद करना होगा। ट्रंप ने यूक्रेन में कब्जे वाले क्षेत्रों और बिजली संयंत्रों पर चर्चा की।

यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप की पहल क्या है?

ट्रंप की पहल के तहत, वह रूस के राष्ट्रपति को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने के लिए 30 दिवसीय संघर्षविराम पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहते हैं।

क्या ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत प्रभावी होगी?

यह बातचीत एक अहम कदम मानी जा रही है, लेकिन इसे पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए दोनों पक्षों के बीच और अधिक समझौते और कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है।

रूस-यूक्रेन युद्ध में हालिया अपडेट क्या हैं?

रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्ष लगातार जारी है, और अब ट्रंप ने एक संघर्षविराम प्रस्ताव पेश किया है, जिससे युद्ध समाप्त करने की दिशा में एक संभावित कदम उठाया गया है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *