मुंबई: Ruhani Sharma Latest Video सोशल मीडिया में आज कल आए दिन किसी न किसी एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो वायरल होते रहता है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद ये पता चला कि ये किसी फिल्म की क्लिप थी। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस रूहानी शर्मा का प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रूहानी शर्मा डाइनिंग टेबल में संबंध बनाते हुए नजर आ रहीं हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग रूहानी शर्मा भला बुरा कह रहे हैं। वहीं, अब रूहानी शर्मा ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
Read More: PM Modi In Maharashtra : ‘हमें महिलाओं की सुरक्षा करनी है, कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए’, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
Ruhani Sharma Latest Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस रूहानी शर्मा खाना खा रही होती है और इसी दौरान एक युवक वहां आता है। दोनों एक दूसरू को देखकर बेकाबू हो जाते हैं और डाइनिंग टेबल पर ही संबंध बनाने लगते हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि ये क्लिप कनु बहल द्वारा निर्देशित ‘आगरा’ को कान्स 2023 में प्रदर्शित किया गया था। इस फिल्म ने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी अपनी जगह बनाई। हालांकि, फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली रूहानी शर्मा को फिल्म से उनके अंतरंग दृश्यों की क्लिप वायरल होने के बाद ऑनलाइन जमकर ट्रोल किया गया।
Read More: Crime News : बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
ट्रोलर्स का जवाब देते हुए रूहानी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि “नमस्ते सभी! मैं खुद को रोके हुए थी, लेकिन मुझे कुछ ऐसा कहना है जो मेरी फिल्म आगरा के लीक होने के बाद से मुझ पर भारी पड़ रहा है। यह कहना कि मैं निराश हूँ, एक कम आंकलन होगा। यह देखना दिल तोड़ने वाला है कि हमारी महीनों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून को इस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। एक आर्ट फिल्म बनाना एक गहन यात्रा है जो अनगिनत चुनौतियों, रातों की नींद हराम करने और अटूट प्रतिबद्धता से भरी हुई है।”
Read More: Contract Employees Regularization Latest News : संविदा कर्मचारियों को मिली बड़ी जीत, तीन महीने के भीतर होंगे नियमित, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
नोट में आगे उन्होंने कहा है कि “इससे भी ज़्यादा निराशाजनक बात यह है कि कुछ लोग इस तरह की परियोजना को जीवन में लाने के लिए लगने वाले खून, पसीने और आंसुओं को समझे बिना ही कितनी जल्दी फैसला कर लेते हैं। आगरा सिर्फ़ एक और फ़िल्म नहीं है- यह प्यार का श्रम है जिसका प्रीमियर कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2023 में हुआ, जो किसी भी कलाकार के लिए एक प्रतिष्ठित सम्मान है। फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, कई पुरस्कार जीते हैं और उसी चीज़ के लिए मान्यता प्राप्त की है जिसके लिए हम प्रयास करते हैं: विश्व सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाना।”
Read More: UP Viral Video: रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर चैन की नींद सो रहा था शख्स, तभी आ गई ट्रेन और फिर… जानें क्या है मामला
रूहानी ने आगे कहा कि यह इस प्रकार समाप्त हुआ, “मैं अपनी पसंद पर कायम हूं, और मुझे इस फिल्म और इसे बनाने वाली पूरी टीम पर बहुत गर्व है। जो लोग फिल्म निर्माण की इस शैली को पूरी तरह से नहीं समझ पाते या सराहते नहीं हैं, मैं उनसे आपका सम्मान करने का अनुरोध करता हूं। कला हमेशा आसान या आरामदायक नहीं होती-इसका मतलब चुनौती देना, भावनाएं जगाना और हमें सोचने पर मजबूर करना होता है।
Read More: Actress Yamini Singh Song: भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने दिखाया जलवा, ‘कल्लू’ के साथ खुल्लम खुल्ला किया रोमांस, रिलीज होते ही वीडियो ने उड़ाया गर्दा
नोट में आगे लिखा कि आइए कलाकारों की कड़ी मेहनत को खत्म करने के बजाय सिनेमा की विविधता को बढ़ावा दें और उसका जश्न मनाएं। आपके समर्थन और समझ के लिए धन्यवाद। आइए हम सब मिलकर प्यार और सम्मान के साथ इस रचनात्मक यात्रा को जारी रखें। प्यार रूहानी शर्मा (sic)।” रूहानी शर्मा मुख्य रूप से अपेक्षाकृत रूढ़िवादी किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘आगरा’ में एक बोल्ड भूमिका निभाकर नए क्षेत्रों में कदम रखा। अभिनेत्री ‘कदैसी बेंच कार्थी’, ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’, ‘श्रीरंगा नीथुलु’, ‘लव मी’, ‘ब्लैकआउट’ और अन्य फिल्मों का हिस्सा थीं।
Read More: Mann Ki Baat 113th: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया ‘हूलॉक गिबन’ का जिक्र, जहां ग्रामीण बढ़ा रहे वन्य जीवों से दोस्ती
— Ruhani Sharma (@iRuhaniSharma) August 24, 2024