रामानुजगंज: Road Accident in Ramanujganj: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, रामानुजगंज के विजय नगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित महाविरगंज गांव में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: आज अपनों को भेजें से खूबसूरत शुभकामनाएं, रमजान की खुशी में लग जाएंगे चार चांद
Road Accident in Ramanujganj: मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सड़क पर जा रहे थे, तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।