Riya Sen's father passed away : अभिनेत्री रिया सेन पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन, सीएम ने जताया शोक

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Riya Sen’s father passed away : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया और राइमा सेन से जुड़ी बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। अभिनेत्री रिया सेन के पिता भरत देव वर्मा का निधन हो गया है। भरत देव वर्मा ने 83 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। उनके निधन की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. उन्होंने कोलकाता में आखिरी सांस ली है। भरत देव वर्मा के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है।


यह भी पढ़ें : Honda Activa E Launch Date : 100 किलोमीटर की रेंज के साथ जल्द बाजार में आएगी नई एक्टिवा, इन खासियतों से होगा लैस 

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

Riya Sen’s father passed away : सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भरत देव वर्मा को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- ‘फिल्मस्टार मुनमुन सेन के पति और खुद मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भरत देव वर्मा के निधन से दुखी हूं। वो वाकई में मेरे लिए बहुत प्यार करने वाला और स्नेही थे और मैं उसकी यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी।’

मुख्यमंत्री ने भरत देव वर्मा के निधन को अपने लिए बड़ा नुकसान बताया और कहा कि, वे आज उनके परिवार से भी मिलीं। उन्होंने लिखा- ‘वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उनका निधन मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। आज सुबह खबर मिलने के बाद मैं उनके बालीगंज स्थित आवास पर गई, जहां उनकी बेटी रिया मौजूद थीं। मुनमुन और राइमा दिल्ली से आ रहे हैं। मैंने दिवंगत के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की।’





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *