Rehnaa Hai Terre Dil Mein : 23 साल बाद दोबारा बड़े पर्दें पर रिलीज होगी ये रोमांटिक फिल्म, एक गानें ने मचा दिया था धमाल

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली : साल 2001 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘रहना है तेरे दिल में’। इस फिल्म में दिया मिर्जा और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला था जितना सबकों उम्मीद थी। लेकिन टीवी पर आने के बाद फिल्म को काफी पसंद किया गया था। अब ये रोमांटिक फिल्म फिर से बड़े पर्दें पर रिलीज होने वाली है।

आर माधवन ने साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में मैडी का किरदार निभाकर साबित कर दिया था कि, वह हिंदी बेल्ट में भी अपनी जगह बनाने वाले हैं। इस फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों का दिल ऐसा जीता था कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहली ही फिल्म से मिली सफलता के बाद उन्हें एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Latest News: आईपीएल में अब इस धाकड़ पूर्व इंडियन खिलाड़ी की होने जा रही हैं एंट्री.. दुनिया भर में है लाखों चाहने वाले

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

दीया मिर्जा और आर माधवन की ये रोमांटिक फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ये फिल्म 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी ही नहीं गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। आर माधवन का मैडी वाले किरदार से आज भी लोग रिलेट करते हैं।

फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी दीया मिर्जा

दीया मिर्जा के किरदार को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था। एक सीधी सादी लड़की के रोल में दिया ने खूब लाइमलाइट लूटी थीं, हालांकि वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। इस फिल्म में पहले ऋचा पलोद को कास्ट करने का मन बनाया गया था। लेकिन रिचा के साथ बात नहीं बनी और फिल्म दीया की झोली में आई।

यह भी पढ़ें : Jharkhand News : ट्रैफिक जाम में फंसे हाईकोर्ट के जस्टिस, DGP, DC और SSP को किया तलब, कहा – सिर्फ मंत्री-विधायकों को सुरक्षा दिलवाती है पुलिस 

टूटे दिल वाले आशिकों का सहारा बना था गाना

साल 2001 में में जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की कहानी और गाने दोनों अच्छे थे, फिर भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी। टीवी पर रिलीज होने के बाद ये फिल्म कल्ट साबित हुई थी। इस फिल्म के एक गाने ने तो फ्लॉप होने के बाद भी धमाल मचा दिया था। ये गाना उस दौर में टूटे दिल वाले आशिकों का सहारा बना था। आज भी ये गाना लोगों की फेवरेट लिस्ट में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *