नई दिल्ली: Rapper Badshah Nightclub चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास मंगलवार तड़के करीब चार बजे दो जोरदार धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट देसी बमों से किए गए है। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जिस क्लब में ब्लास्ट हुआ है वो रैपर बादशाह का है। मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पहुंच रही है।
Read More: Delhi University (DUSU) Election 2024 Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में ABVP की हार.. एक दशक बाद NSUI ने जमाया अध्यक्ष पद पर कब्जा
Rapper Badshah Nightclub जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये धमाके देसी बमों से किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह तड़के इन नाइट क्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंके। बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
Read More: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई.. रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए किसान से मांगे थे पैसे
घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां देखी जा सकती हैं। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके पर पहुंची।
Read More: Rape: लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर हवस मिटाता रहा दरिंदा, आपबीती सुन परिजनों और पुलिस वालों के उड़े होश
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई क्लब संचालकों से गैंगस्टर वसूली कर चुके हैं और कई को धमकी भी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले कल्बो में बाउंसर भेजने की एजेंसी रखने वाले युवक पर भी फिरौती नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया था।
#चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर धमाके, दो बाइक सवार युवकों की ओर से विस्फोटक पदार्थ फेका गया, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस, जाँच जारी@rishuraj_chd #Chandigarh pic.twitter.com/OAEbk5bH6o
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) November 26, 2024