मुंबई: Ranveer Allahbadia Controversy Case: बीयरबाइसेप्स के नाम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माता-पिता को लेकर किए गए अश्लील कमेंट मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर टिप्पणी के बाद रणवीर को भारी हंगामे और आलोचना का सामना करना पड़ा। रणवीर की इस टिप्पणी पर लोगों ने कई अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी। इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है। एक दिन पहले मंगलवार को ही आशीष चंचलानी भी बयान दर्ज करवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Update Today: आज से तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जताई संभावना
साइबर सेल ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
Ranveer Allahbadia Controversy Case: साइबर सेल ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि, कुल 30-40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब ताजा जानकारी ये है कि शो के ‘मेंबर्स ओनली’ के अब तक जारी सभी छह एपिसोड में आए सारे जजों के नाम प्राथमिकी दर्ज हुई है। मुंबई पुलिस ने मामले में भारती सिंह, उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, रैपर रफ्तार, हर्ष लिम्बाचिया समेत सभी 30-40 आरोपियों को समन जारी किया है। इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने बुधवार को पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है। एक दिन पहले मंगलवार को ही आशीष चंचलानी भी बयान दर्ज करवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Ganesh Mantra: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
पुलिस ने अपूर्वा से की पूछताछ
Ranveer Allahbadia Controversy Case: बताया जाता है कि केस दर्ज होने के बाद अपूर्वा मखजी मंगलवार, 11 फरवरी को भी देर शाम खार पुलिस स्टेशन अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं। लेकिन देर शाम होने के कारण उन्हें सुबह आने के लिए कहा था। पुलिस ने अपूर्वा से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के छठे एपिसोड को लेकर पूछताछ की है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था। इस एपिसोड में शो के होस्ट समय रैना, अपूर्वा और आशीष के अलावा जसप्रीत सिंह भी जज के तौर पर मौजूद थे।
#WATCH | Mumbai | Social media influencer Apoorva Mukhija today appeared before police in Khar police station, in the case related to the show India’s Got Latent.
A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian… pic.twitter.com/1tuSD6is28
— ANI (@ANI) February 12, 2025
रणवीर इलाहाबादिया ने कौन सी टिप्पणी की गई थी?
रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद हंगामा मच गया और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
अपूर्वा माखीजा से पूछताछ क्यों की गई?
अपूर्वा मखीजा से पूछताछ की गई क्योंकि वह ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के एक एपिसोड में जज के रूप में मौजूद थीं, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
क्या इस मामले में और लोग शामिल हैं?
हां, मुंबई पुलिस ने इस मामले में करीब 30-40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें शो के जज, होस्ट और अन्य सदस्य शामिल हैं।
अपूर्वा माखीजा से पूछताछ कब हुई थी?
अपूर्वा मखीजा से पूछताछ 11 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में हुई थी, लेकिन समय की कमी के कारण वह बुधवार सुबह फिर से बयान दर्ज करवाने आईं।