Ramniwas Rawat Viral Video

Ankit
2 Min Read


भोपाल : MP Politics News : मध्यप्रदेश के विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। जहां मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत प्रत्याशी हैं। उपचुनाव में जोर-शोर से जनसंपर्क में जुटे हैं। कहीं उनका जोरदार स्वागत हो रहा है तो कहीं उन्हें लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रहा है। मामला रविवार का है, जब मंत्री रावत हुल्लपुर गांव में जनसंपर्क में जुटे थे। इसी दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा एक महिला ने उन्हें पानी की समस्या को लेकर खरी-खोटी सुना दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रामनिवास रावत श्योपुर की विजयपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। जहां 13 नवंबर को चुनाव है। उधर इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।


यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : विवादों में प्रत्याशी.. सियासी रस्साकशी, सुनील सोनी के वायरल वीडियो पर मचा घमासान 

MP Politics News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर नवंबर महीने में चुनाव हैं। दोनों दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच प्रदेश के वन मंत्री और इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास का विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। इसकी पुष्टि IBC24 नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि, मामला बीते रविवार का है। मंत्री रावत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के हुल्लपुर गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वोट की अपील करने पहुंचे प्रत्याशी को देखकर दलित समाज के पुरुष और महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसका विरोध जताया। कहा कि घर-घर नल लग रहे हैं और हमारे यहां पानी की किल्लत हो रही है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *