Rakshabandhan today is a symbol of love between brother and sister, this time also Bhadra is in the shadow

Ankit
3 Min Read


नई दिल्लीः Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को उम्र भर रक्षा का वचन और उपहार देता है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर आज भद्रा भी लग रही है। तो चलिए जानते हैं कि आज भद्रा का क्या समय रहेगा और राखी बांधने के शुभ मुहूर्त भी जानते हैं।


Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि आज सुबह 3 बजकर 04 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि पूरे दिन रहेगी यानी रात 11 बजकर 55 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा। रक्षाबंधन के पावन पर्व में भद्रा को बहुत ही महत्व दिया जाता है, क्योंकि भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। इसलिए, इस काल में राखी भी नहीं बांधनी चाहिए। तो चलिए आज भद्रा का समय या भद्रा में राखी बांधी जाएगी इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं। साथ ही राखी बांधने के शुभ मुहूर्त भी जानते हैं।

Read More : Sawan somwar 2024: आज सावन के आखिरी सोमवार के साथ मनाया जाएगा रक्षा बंधन का पर्व, जानिए क्या है व्रत रखने के नियम 

ये हैं राखी बांधने के उत्तम मुहूर्त-

भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में नहीं है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा। कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ – दोपहर 01:30 के बाद
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात्रि 09:07 तक
भद्रा काल की शुरुआत- 19 अगस्त सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर
भद्रा काल का अंत- 19 अगस्त दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर
भद्रा काल पूंछ- सुबह 09 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट पर
भद्रा काल मुख- सुबह 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर

Read More : Raksha Bandhan 2024: आज कैदी भाइयों की कलाइयां नहीं होगी सुनी, राजधानी रायपुर के जेल में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, बहनें बांधेंगी राखी 

राखी बांधने की विधि-

राखी बांधने से पहले थाली में राखी, रोली, अक्षत व मिठाई रखें। अब भाई को दाहिने हाथ में राखी बांधे और उसे मिठाई खिलाएं। भाई की आरती उतारें और सुखद जीवन की कामना करें। राखी बंधवाने के बाद भाई को बहन का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *