'Raid 2' New Release Date: 'नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड..' इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी अजय देवगन की फिल्म

Ankit
3 Min Read


‘Raid 2’ New Release Date: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। एक लंबे इंतजार और कई तारीखों के बदलाव के बाद अब 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल फिल्म ‘रेड 2’ अपनी रिलीज को तैयार है। अभिनेता ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी..


Read More: Sikandar Trailer Release: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर हुआ रिलीज, भाईजान का स्वैग देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

कब रिलीज होगी ‘रेड 2’

एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘रेड 2’ का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का भी एलान किया है। पोस्टर जारी करते हुए अजय ने अपने कैप्शन में लिखा, “नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड। ‘रेड 2’ 1 मई से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।”

Read More: Toxic New Release Date: खत्म हुआ इंतजार.. सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी साउथ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘टॉक्सिक’

रितेश देशमुख, वाणी कपूर भी आएंगे नजर

बता दें कि, अजय की फिल्म ‘रेड 2’ में उनके अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं। मालूम हो की फिल्म को लेकर पहले भी कई तारीखें दी गई, लेकिन कई कारणों के चलते रिलीज डेट आगे बढ़ी। पहले फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज को 21 फरवरी 2025 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि, फिल्म तब भी रिलीज नहीं हो सकी।

Read More: L2 Empuraan Trailer Release: मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर रिलीज.. दमदार एक्शन उड़ा देगी होश, सलमान की सिकंदर को देगी टक्कर

‘सिकंदर’ से जुड़ा है ‘रेड 2’ का कनेक्शन

एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन की रेड 2 का ट्रेलर लमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखाया जाएगा। जी हां, जब फैंस सलमान खान की ये फिल्म देखने जाएंगे तो वो रेड 2 के ट्रेलर का भी आनंद ले सकेंगे। दरअसल, रेड 2 के मेकर्स ट्रेलर को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने सिकंदर मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *