Rahul Gandhi attacked BJP from America

Ankit
3 Min Read


नई दिल्लीः Rahul Gandhi America Visit लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। अब डर नहीं लगता। डर निकल गया है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर ​​फैलाया, छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया। राहुल ने कहा कि उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकंड में गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं। मैं बता सकता हूं मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।


Read More : Aaj ka Rashifal : आज मंगलवार को बन रहा है ये खास योग, इन राशि वालों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, चारों ओर से बटोरेंगे पैसा 

बीजेपी पर साधा निशाना

Rahul Gandhi America Visit कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी यह नहीं समझती कि यह देश सबका है और भारत एक संघ है। संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ‘भारत, जो कि भारत संघ है, जिसमें विभिन्न इतिहास, परंपराएं, संगीत और नृत्य शामिल हैं। वे (BJP) कहते हैं कि यह संघ नहीं है, यह कुछ और है।”

Read More : iPhone 16 Launched: भारत में लांच हुए iPhone 16 के वर्जन्स.. खूबियां कर देंगी आपको हैरान, जानें कितनी हैं कीमत

चुनाव से पहले सील किए गए हमारे बैंक खाते

राहुल गांधी ने आगे कहा, “चुनाव से तीन महीने पहले हमारे बैंक खातों को सील कर दिया गया था। हम चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करें। मैंने कहा ‘देखी जाएगी’, देखते हैं क्या किया जा सकता है और हम चुनाव में उतरे।”



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *