PV Sindhu wedding Pics and Viral Videos Today: उदयपुर: दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शादी के पवित्र बंधन में बंधकर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर ली है। 23 दिसंबर यानि आज उदयपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत सात फेरे लिए। इस खास मौके पर दोनों ने पारंपरिक पोशाकें पहनीं, जिससे उनकी जोड़ी और भी आकर्षक लग रही थी।
पीवी सिंधु के शादी समारोह की तस्वीरें
Read More: Vinod Kambli Admitted in Hospital : फिर बिगड़ी विनोद कांबली की तबीयत, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष मेहमान उपस्थित रहे, जिससे समारोह बेहद निजी और व्यक्तिगत रहा। शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें कपल की खुशी और प्यार साफ झलकता है।
PV Sindhu wedding Pics and Viral Videos Today: इस समारोह में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए। उन्होंने शादी में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। मंत्री ने इस खास पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर साझा करते हुए लिखा, “कल (रविवार) शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन और ओलंपियन पीवी सिंधु तथा वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। नवविवाहित जोड़े को उनके नए जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद।”
Read Also: Nabha Natesh : नाभा नतेश ने अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर लगाई आग, हॉटनेस देख फैंस हुए घायल…
सिंधु और वेंकट अब हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित करेंगे, जहां उनके मित्र और अन्य करीबी लोग इस खुशी के अवसर का हिस्सा बनेंगे। शादी के इस विशेष आयोजन ने न केवल परिवार बल्कि पूरे देश में प्रशंसकों के बीच उत्साह भर दिया है।
Pleased to have attended the wedding ceremony of our Badminton Champion Olympian PV Sindhu with Venkatta Datta Sai in Udaipur last evening and conveyed my wishes & blessings to the couple for their new life ahead.@Pvsindhu1 pic.twitter.com/hjMwr5m76y
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2024
Pleased to have attended the wedding ceremony of our Badminton Champion Olympian PV Sindhu with Venkatta Datta Sai in Udaipur last evening and conveyed my wishes & blessings to the couple for their new life ahead.@Pvsindhu1 pic.twitter.com/KlE0BFjr3w
— 𝐍𝐞𝐞𝐫𝐚𝐣 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 (@NeerajSinghSays) December 23, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता ने 23 दिसंबर को उदयपुर, राजस्थान में पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत शादी की।
शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष मेहमान शामिल हुए। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
शादी के बाद पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता हैदराबाद में एक रिसेप्शन आयोजित करेंगे, जिसमें उनके मित्र और अन्य करीबी लोग शामिल होंगे।
शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है।
वेंकट दत्ता साईं एक पेशेवर बैडमिंटन कोच और सिंधु के करीबी मित्र हैं। उनकी शादी को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।