‘पुष्पा 2’ को लेकर आई बुरी खबर | Photo Credit: Allu Arjun X Hendle
मुंबई : Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए एक बुरी और चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आई है। फिल्म पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, लेकिन इस दर्शक इस फिल्म को 3D वर्जन में एंजॉय नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : GST council meeting: कोल्ड ड्रिंक समेत इन चीजों पर लगेगी 35% GST! इस दिन लग सकती है फैसले पर मुहर
‘पुष्पा 2’ 3D वर्जन में नहीं होगी रिलीज
Pushpa 2 The Rule: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि इस हफ्ते ‘पुष्पा 2: द रूल’ का 3D वर्जन रिलीज नहीं होगा। यानी दर्शक फिल्म सिर्फ 2D में रिलीज होगी। ना ही फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए 4 दिसंबर को मिडनाइट शो रखा जाएगा। यानी जो लोग हिंदी वर्जन में फिल्म का मिड नाइट शो एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे थे, अब उनके सारे प्लान पर पानी फिर गया है।
#BreakingNews… ‘PUSHPA 2’ *3D VERSION* NOT RELEASING THIS WEEK… The *3D version* of #Pushpa2 will not release this Thursday [5 Dec 2024]… The *2D version* will arrive as scheduled on 5 Dec 2024.
Additionally, there will be *no midnight shows* for the #Hindi version of… pic.twitter.com/AJn5T2LRtT
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2024
यह भी पढ़ें : DA Arrear Latest Update : 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का एरियर! सरकार करने वाली है बड़ा ऐलान
हिंदी वर्जन के लिए नहीं होगा मिड नाइट शो
तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘पुष्पा 2 का 3डी वर्जन इस सप्ताह रिलीज नहीं हो रहा है। पुष्पा 2 का 3डी वर्जन इस गुरुवार (5 दिसंबर 2024) को रिलीज नहीं होगा। 2डी वर्जन 5 दिसंबर 2024 को आएगा। इसके अलावा बुधवार की रात (4 दिसंबर 2024) को Pushpa 2 के हिंदी वर्जन के लिए कोई मिड नाइट शो नहीं होगा।’
यह भी पढ़ें : Maharashtra New Minister Viral List: महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का लिस्ट वायरल.. CM के नाम से पहले सामने आया मिनिस्टरों का नाम, देखें कौन-कौन हैं शामिल
‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में छापे करोड़ों
Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का टाइटल ट्रैक समेत कई गाने रिलीज हो चुके हैं। अंगारो, किसिक और पीलिंग्स जैसे गाने यूट्यूब पर पहले ही धमाल मचा रहे हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की एडवांस बुकिंग भी पहले ही शुरू हो चुकी है जिसमें ये अब तक वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए कमा चुकी है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम किरदार में नजर आएंगे।