Pushpa 2 Starcast Fees: अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास, पुष्पा 2 के लिए चार्ज की इतनी फीस, सबसे महंगे सुपरस्टार की लिस्ट में दर्ज किया नाम

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली। Pushpa 2 Starcast Fees: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनका अब इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, आज अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ रिलीज हो चुकी है।  जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि पुष्पा का पार्ट दो भी पहली फिल्म की तरह सुपर-डुपर हिट रहने वाला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से अधिक रुपये मेकर्स ने कमा लिए हैं।


Read More: Sreeleela : श्रीलीला का नया लुक देख फैंस हुए हैरान, देखें लेटेस्ट हॉट तस्वीरें… 

400 से 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनी इस मूवी को करने के लिए एक्टर्स ने मोटी रकम वसूली है। जिसमें सुपरस्टार अल्लु अर्जुन ने इस फिल्म के 300 करोड़ रुपए चार्च किए हैं। जिस वजह से वे अब तक के सबसे मंहगे सुपरस्टार बन चुके हैं।

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit alluarjuonliine Instagram

रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली के देखने के लिए फैन्स भी बेकरार है और जाहिर है कि उनके खाते में एक और सुपरहिट फिल्म आने वाली है और इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ तक चार्ज किए हैं।

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit rashmika_mandanna Instagram

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit rashmika_mandanna Instagram

वहीं इस फिल्म में आइटम सॉन्ग करने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस गाने के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit: sreeleela14 Instagram

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit: sreeleela14 Instagram

फहाद फासिल फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अपोजिट अहम भूमिका में दिखाई देंगे और पहले भाग में उनके किरदार को फैंस ने खासा पसंद किया था और इसके लिए वो 8 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं।

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit: fahadhfasil Instagram

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit: fahadhfasil Instagram

पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के लिए उन्होंने सुकुमार ने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit: aryasukku Instagram

Pushpa 2 Starcast Fees। Image Credit: aryasukku Instagram

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *