Pushpa 2 Song 'Kissik' Release: रिलीज हुआ पुष्पा 2 का धमाकेदार आइटम सॉन्ग 'किस्सिक',अल्लू अर्जुन संग श्रीलीला की जोड़ी ने मचाया धमाल

Ankit
2 Min Read


Pushpa 2 Song ‘Kissik’ Release: पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है। मिथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के नए गाने ‘किस्सिक’ को रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। वहीं हाल ही में फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज करने के बाद अब एक धमाकेदार गाना ‘किस्सिक’ लॉन्च किया गया है। इस गाने में ‘आइकन स्टार’ अल्लू अर्जुन और ‘डांसिंग क्वीन’ श्रीलीला ने अपनी अदाओं और डांस मूव्स से धूम मचा दी है।


Read More: Indian Model Bhabhi Sexy Video : उफ्फ… मॉडल भाभी ने फिर लगाया हॉटनेस का तड़का, गोरा बदन देख मचल उठा फैंस का दिल, देखें वीडियो 

इस गाने का लिरिकल वीडियो रविवार को तमिलनाडु के लियो मुथु इंडोर स्टेडियम में ‘पुष्पा वाइल्डफायर’ नामक एक विशेष इवेंट में लॉन्च किया गया, ‘किस्सिक’ को मशहूर म्यूजिक कंपोज़र देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने कंपोज किया है और इसे सुभलक्ष्मी ने गाया है. गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं।

Read More: IPL 2025 Auction Day 2 : अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला कोई खरीदार, इन खिलाड़ियों पर बरसा पैसा 

Pushpa 2 Song ‘Kissik’ Release: ‘किस्सिक’ की धुन और वीडियो को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह ‘पुष्पा: द राइज’ के सुपरहिट गाने ‘ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा’ की याद दिलाता है। इस बार श्रीलीला का किरदार सिर्फ इस गाने तक सीमित है, लेकिन उनके और अल्लू अर्जुन के धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इसे एक विजुअल ट्रीट बना दिया है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि यह गाना वैश्विक स्तर पर बड़ा हिट साबित होगा।

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *