Pushpa 2 release date: अल्लू अर्जुन ने काट दिया बवाल! रिलीज के 10 दिन पहले ही फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने बनाया ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, RRR और 'जवान' को भी छोड़ा पीछे

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: Pushpa 2 release date Hindi अगले महीने यानी दिसंबर में बड़ा धमाका होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर छाने की तैयारी पूरी चुकी हे। हालही में फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हुई है। जो इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी अब इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा होने लगी है। साथ ही अब फिल्म की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के लिए अमेरिका में जो एडवांस बुकिंग्स हो रही हैं, वो न सिर्फ उम्मीदों से कहीं आगे हैं, बल्कि इसने बड़ी फिल्मों जैसे ‘आरआरआर’ और ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।


Read More: Delhi University (DUSU) Election 2024 Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में ABVP की हार.. एक दशक बाद NSUI ने जमाया अध्यक्ष पद पर कब्जा

Pushpa 2 release date Hindi आपको बता दें कि फिल्म रिलीज होने के लिए अभी 10 दिन का वक्त बचा हुआ है। लेकिन इसके एडवासं बुकिंग के आंकेड़े ने सभी को चौंका दिया है। बुकिंग आंकड़े पहले ही $1.4 मिलियन यानी करीब 11 करोड़ रुपये को पार कर चुके हैं जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।

Read More: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई.. रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए किसान से मांगे थे पैसे 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। ये फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ का सीक्वल है। इसमें अल्लू अर्जुन को फिर से लीड एक्टर के तौर पर पेश किया जा रहा है। फिल्म में फहाद फासिल विलेन के रोल में है और रश्मिका मंदाना लीड हीरोइन हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *