मुंबई : Pushpa 2 Pre Release Collection : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के सीक्वल यानी ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म रिलीज होते ही बड़ा धमाका करेगी, लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही बड़ा धमाका कर दिया है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit: रूस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, राष्ट्रपति पुतिन ने दिया था न्योता
फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग
Pushpa 2 Pre Release Collection : ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने प्री-रिलीज़ संग्रह में 900 करोड़ का व्यापार किया है। फैंस इस फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ ने अपने डिजिटल और सैटेलाइट अधिकारों को भी अब तक के सबसे बड़े सौदे में 900 करोड़ में बेचा है। यह फिल्म न केवल अपने पहले भाग की सफलता के कारण चर्चित है, बल्कि इसके प्री-रिलीज़ आंकड़े भी इसकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं। फिल्म की रिलीज़ की तारीख का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है, और उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।