अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ऑनलाइन लीक | Photo Credit: Allu Arjun X Hendle
‘Pushpa 2: The Rule’ victim of piracy: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ आज यानि 5 दिसंबर को लॉन्च हो गई है। सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी लाइन लगी हुई है। लेकिन, रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई। जी हां.. खबर मिली है कि, ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि, ये फिल्म रिलीज से पहले ही कई बड़ी फिल्मों के रितॉर्ड तोड़ चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर असर भी डाल सकती है।
Read More: Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे नागा-शोभिता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की खूबसूरत तस्वीरें
रिपोर्ट्स के अनुसार, पायरेसी प्लेटफॉर्म पर फिल्म कई भाषाओं में और विभिन्न क्वालिटी में डाउनलोड की जा सकती है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के एक्शन सीन्स के वीडियो खूब वायरल हो रहे थे, जिनसे फिल्म की टीम को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी और कई वीडियो को कॉपीराइट उल्लंघन के तहत हटवाया गया।
Read More: Anupamaa Today Episode: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़.. इस गलती के कारण हुईं गिरफ्तार, ‘राही की रसोई’ पर भी लगेगा ताला
फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि सुकुमार ने इसे निर्देशित किया है। साल 2021 में आई पहले पार्ट की शानदार सफलता के बाद, ‘पुष्पा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना यह है कि पाइरेसी के बावजूद ‘पुष्पा 2’ कितनी बड़ी कमाई कर पाती है।