Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2: द रूल’ ने वीकेंड में काटा गदर, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन की इतने करोड़ की कमाई

Ankit
3 Min Read


Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 4: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ लॉन्च हो गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ कर रख दिया है। रिलीज के महज चार दिनों में ही ये फिल्म 500 करोड़ के पार चली गई है। पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी भाषा में की है। वहीं, वीकेंड में फिल्म ने कमाई के मामले में गदर काट दिया है। तो आइए जानते हैं कि, फिल्म ने रविवार को कितना कारोबार किया।


Read More: Bigg Boss 18 Nomination Special: आज नॉमिनेशन टास्क में दिखेगी दगाबाजी.. अविनाश और शिल्पा विवियन की पीठ पर घोपेंगे खंजर! देखें वीडियो 

पुष्पा 2 ने रविवार को की बंपर कमाई

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। पुष्पा 2 ने चौथे दिन 141.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, अगर सिर्फ हिन्दी भाषा की बात करें तो 85 करोड़ का कारोबार अकेले किया है। शनिवार को 119.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। हालांकि, शुक्रवार को फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई औप सिर्फ 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऐसे में फिल्म ने चार दिनों में लगभग 529.45 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है।

Read More: Ruhi Singh Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रूही सिंह की बोल्ड अदाएं बरपा रही कहर, देखें होश उड़ाने वाली तस्वीरें 

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद

फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि सुकुमार ने इसे निर्देशित किया है। साल 2021 में आई पहले पार्ट की शानदार सफलता के बाद, ‘पुष्पा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना यह है कि पाइरेसी के बावजूद ‘पुष्पा 2’ कितनी बड़ी कमाई कर पाती है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *