Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का जलवा बरकरार, तीसरे वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर बनाया नया रिकॉर्ड

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। पुष्पा 2 ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि, सुकुमार के निर्देशन में बनी Pushpa 2: The Rule बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने हिंदी भाषा में तीसरे वीकेंड में 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करते हुए कुल 692.50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।


Read More: Investors Connect Meet: इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में सीएम साय ने निवेशकों से किया संवाद, राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की गिनाईं खूबियां

इसकी खास बात यह है कि नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद पुष्पा 2 पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 20.50 करोड़ और रविवार को 27 करोड़ का कारोबार किया। क्रिसमस और नए साल के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा होने की उम्मीद है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

Read More: Delhi Metro Latest Viral Video: ‘सब-इंस्पेक्टर है मेरा बॉयफ्रेंड’, दिल्ली मेट्रो में लड़की ने दी धमकी, फिर हुआ ये… 

Pushpa 2 Box Office Collection: बता दें कि, Pushpa 2 न केवल हिंदी वर्जन बल्कि पूरे भारत में अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने लगातार तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है। फिल्म के शानदार प्रदर्शन से यह साफ है कि Pushpa 2 ने न केवल अपने प्रशंसकों को प्रभावित किया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *