Pushpa 2 World Wide Box Office Collection : नयी दिल्ली: तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन बैनर ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नवीनतम बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा करते हुए बताया कि ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के तीन दिन में ही 621 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। स्टूडियो ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। इसने रिलीज के तीन दिन में ही 621 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’’
Read More: Allu arjun latest news: क्या महिला फैन की मौत से टूटा अल्लू अर्जुन का दिल?..परिजनों को देंगे 25 लाख रुपये, खुद ही देखें Video..
Pushpa 2 World Wide Box Office Collection : कंपनी के अनुसार, सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने शनिवार को 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था, जिससे यह इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाली फिल्म बन गई है। सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है। फिल्म का दूसरा भाग हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ बृहस्पतिवार को दुनिया भर में रिलीज हुआ और उसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
Read Also: Sexy Video : भाभी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, ब्लैक ब्रा में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, सेक्सी वीडियो देख मचल उठा फैंस का दिल
Pushpa 2 World Wide Box Office Collection : इसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी शुरुआत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (223.5 करोड़ रुपये) के नाम यह रिकॉर्ड था था। उसके बाद ‘बाहुबली 2’ (217 करोड़ रुपये) और ‘कल्कि 2898 ई’ (175 करोड़ रुपये) का स्थान था। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 72 करोड़ रुपये की कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म जवान के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए थे। मैत्री मूवी मेकर्स ने कहा कि हिंदी संस्करण ने तीसरे दिन 74 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी तीन दिन की कुल कमाई 205 करोड़ रुपये हो गई।
#Pushpa2TheRule Pushpa 2 Day 3 World Wide Box Office Collection -172 CR
Day 1 -294 CR
Day 2 -155 CR
Day 3 -172 CR#Pushpa2TheRuleOnDec5th #Pushpa2TheRuleBookings #PushpaTheRule #Pushpa2Review #AlluArjun pic.twitter.com/8twOsBybNU— FILMY UPDATE OFFICIAL (@FarazAn03488273) December 8, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp