Pushpa 2 box Collection: बॉक्स ऑफिस पर बजा पुष्पा 2 का डंका, 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर रचा इतिहास

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली। Pushpa 2 box Collection: सुकुमार के निर्देशन में बनी साल 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में अपनी रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाया हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाते हुए वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा तेज़ी से पार कर लिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म उद्योग में इतिहास रच दिया।


Read More: Road Accident: बड़ा हादसा…अनिंयत्रित होकर गड्ढे में गिरी स्कूल बस, हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत दर्जनों घायल

फिल्म के स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और अन्य कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ‘पुष्पा: द राइज’ के सफलता की छाया को और भी बढ़ा दिया है।

Read More: Shamita Shetty Photos: क्लासी आउटफिट में शमिता शेट्टी की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, देखें तस्वीरें 

Pushpa 2 box Collection: ‘पुष्पा 2’ ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया, जो एक रिकॉर्ड बन गया है। फिल्म का शानदार एक्शन, अल्लू अर्जुन का प्रभावी अभिनय, और शानदार निर्देशन ने इसे दर्शकों के बीच अपार सफलता दिलाई है। वहीं, तीसरे दिन की बात करें तो इसकी कमाई में दूसरे दिन के मुकाबले सुधार देखने को मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने 115 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *