Pushpa 2 Advance Booking Collection: साउथ सपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज को पूरी तरह तैयार है। 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शकों के साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजरें भी मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं। दावा किया जा रहा है कि पुष्पा 2 बुक माई शो पर सबसे तेजी से 1 मिलियन टिकट्स बेचने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे कर दिया है।
Read more: Shraddha Arya Gives Birth To Twins: ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर गूंजी किलकारियां, दो जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, शेयर की तस्वीरें
बिक चुके 1 मिलियन टिकट्स
पुष्पा 2 की रिलीज के पहले इसकी अडवांस बुकिंग से जुड़े कई आंकड़े सामने आ रहे हैं। बुक माई शो की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, फिल्म की प्री-रिलीज सेल ने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। बुक माई शो पर इसके 10 लाख टिकट बिक चुके हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 50 करोड़ रुपए में से तेलुगु, हिंदी और मलयालम वर्जन से अनुमानित 35.58 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है। हालांकि, अभी दो दिन बाकी हैं, ऐसे में कुल प्री-सेल्स में और उछाल आने की संभावना है। फिल्म ट्रेड एनालिस्टों का भी मानना है कि, अल्लू अर्जुन की फिल्म ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपए भारत में और दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए कमाएगी।
Read more: Kangna Sharma Hot Pic: बैकलैस बॉडीकॉन ड्रेस पहन कंगना शर्मा ने हाई किया इंटरनेट का पारा
प्रीमियर शो की कीमत बढ़ाने के अपील को मिली मंजूरी
आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्पा 2 के प्रीमियर शो और पहले 13 दिनों के लिए टिकट की कीमत बढ़ाने के मेकर्स के अपील को मंजूरी दे दी है। प्रीमियर शो तेलुगु राज्यों में 4 दिसंबर को रात 9.30 बजे चुनिंदा सिनेमाघरों में होंगे। 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के टिकट सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स पर 944 रुपये (जीएसटी सहित) में बेचे जाएंगे। वहीं, सरकार ने रिलीज़ के दिन यानी 5 दिसंबर को 6 शो दिखाने की भी परमिशन दी है।