Punit Sarkar beaten on camera viral video: मुंबई: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लॉर्ड पुनीत को आखिर कौन नहीं जानता। अपने उटपटांग काम से जुड़े वीडियो शेयर कर पुनीत ने देश-दुनिया में काफी सुर्खिया बटोरी है। मीम्स की दुनिया में भी उनके वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल किये जाते है। हालांकि यूजर्स का दावा है कि वह पीपुल्स अटेंशन और व्यूज के लिए उलूल-जूलूल हरकतें करता रहता है। बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।
Punit sarkar all videos
Read More: Cash For Vote Case : विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा नोटिस, की है ये मांग
Punit Sarkar beaten on camera viral video: पिछले साल उसे बिग बॉस के घर पर भी बुलाया गया था। लेकिन अपनी हरकतों के चलते पुनीत बिग बॉस के घर पर भी नहीं टिक पाया था। पिछले दिनों उसकी एक वीडियो जमकर वायरक्ल हुई थी जिसमें वह एक गंदे नाले का पानी पीते हुए दिखाई दे रहा था। बहरहाल पुनीत से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस नए वीडियों में कुछ लोग उसकी लात-घूंसो से पिटाई कर रहे है।
Read Also: CG Sukma Naxal Encounter: 2024 में मारे जा चुके हैं 207 खूंखार माओवादी.. 2026 तक नक्सलवाद के सफाये का है लक्ष्य, देखें कब-कब हुए बड़े एनकाउंटर
कॉन्ट्रेक्ट की वजह से पिटाई?
Punit Sarkar beaten on camera viral video: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दावा किया जा रहा है कि लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर प्रदीप ढाका पुनीत के साथ मारपीट कर रहे है। कथित तौर पर यह विवाद तब हुआ जब पुनीत ने एक सप्लीमेंट ब्रांड के प्रचार समझौते को पूरा नहीं किया, जिसके लिए उन्हें पैसे दिए गए थे।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो