Pune Road Accident: फुटपाथ पर सो रहे थे मजदूर, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने चढ़ी गाड़ी, तीन की मौत, इतने लोग घायल

Ankit
2 Min Read


पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने का मिला। यहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया। डंपर ने कुल 9 लोगों को कुचल दिया। इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था। यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Sheetkalin Avkash 2024 Date: 12 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

मिली जानकारी के अनुसार अमरावती के रहने वाले कुछ मजदूर काम के सिलसिले में पुणे आए थे। रविवार की रात सभी वाघोली के केसनंद फाटा के पास सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान रात 12:30 बजे के करीब उन्हें एक डंपर ने कुचल दिया। 3 की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है। वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है।

Read More : Helicopter Crash News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. अस्पताल की बिल्डिंग से टकराया हेलीकॉप्टर, उड़ गए परखच्चे, 4 लोगों ने तोड़ा दम

घायलों में शामिल हैं ये लोग

1. जानकी दिनेश पवार (21)
2. रिनिशा विनोद पवार (18)
3. रोशन शशादू भोसले (9)
4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
5. दर्शन संजय वैराळ (18)
6. आलिशा विनोद पवार (47)


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *