Pune Road Accident: पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें स्कूल जा रहे व्यक्ति और दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
Read More: CG Patrakar Suraksha Kanoon: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाएगी सरकार?.. नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने की पैरवी, कहा, ‘हम देंगे साथ’..
शिकारपुर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि, ‘‘गणेश खेडकर बाइक से अपने 5-9 आयुवर्ग के दो बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे, तभी शिकारपुर-चाकन रोड पर यह हादसा हुआ। ट्रक चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। खेडकर और उनके बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
Read More: Fake Policeman Arrested : नकली पुलिस आरक्षक का पर्दाफाश, दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Pune Road Accident: अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई है कि वह नशे में था। उस पर भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
FAQ About Pune Road Accident
यह हादसा कहाँ हुआ?
यह हादसा महाराष्ट्र के पुणे जिले में शिकारपुर-चाकन रोड पर हुआ।
हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
हादसे में 35 वर्षीय गणेश खेडकर और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
यह हादसा कैसे हुआ?
ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।
पीड़ित परिवार का क्या हाल है?
गणेश खेडकर और उनके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
क्या ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया?
इस खबर में ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।