Priyanka Gandhi visit to Jammu-Kashmir

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली। Priyanka Gandhi visit to Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई दिग्गज नेता जनता को संबोधित कर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पार्टी के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। इस चुनावी मौसम में ये उनकी पहली सार्वजनिक बैठकें होंगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में एक साथ चुनाव हो रहे हैं। प्रियंका शनिवार को वह सुबह सबसे पहले कठुआ के बिलावर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और फिर जम्मू के बिश्नाह में एक सभा को संबोधित करेंगी।


read more : त्रिग्रही योग से इन राशियों का होगा भाग्योदय.. धन प्राप्ति से होगी कंगाली दूर, जीवन में लौट आएंगी खुशियां 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। वे अब तक कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था। 26 सीटों के लिए अगले चरण का मतदान 25 सितंबर को हुआ। तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *