Preparations for making voter list in urban bodies begin

Ankit
2 Min Read


रायपुरः CG Urban Body Election विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब इस साल के अंत में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। नगरीय निकायों में मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर एक-दो दिन में राज्य निर्वाचन आयोग सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर सकता है।


Read More : PM Modi Visit at Wayanad Today: वायनाड पहुंच रहे पीएम मोदी, लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे, पीड़ितों से भी करेंगे मुलाकात

CG Urban Body Election नगरीय निकायों की संख्या की बात करें तो प्रदेश में कुल 184 नगरीय निकाय है। इनमें 14 नगर पालिक निगम, 48 नगर पालिका परिषद, और 122 नगर पंचायत शामिल है। बताया जा रहा है कि अधिकांश नगरीय निकायों में वार्डों का परिसीमन पूरा हो चुका है। यही वजह है कि अब मतदाता सूची बनाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर जल्द की नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Read More : Petrol Diesel Latest Price: आ गई दिन बनाने वाली खबर, 17 रुपए कम हुए ईंधन के दाम, एक लीटर पेट्रोल के देने होंगे सिर्फ इतने पैसे 

एक साथ हो सकते हैं निकाय और पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ हो सकते हैं। सरकार की ओर से मंत्री अरुण साव ने कहा कि एक समिति बनाई गई है। ये समिति सभी पक्षों पर स्टडी करेगी। इसके बाद मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर सरकार दोनों चुनाव एक साथ करवाने पर फैसला लेगी। शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मीडिया से कहा कि, वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इस दिशा में सोच रही है। समिति इस बात पर न केवल लोगों की राय लेगी, बल्कि कानूनी जो प्रावधान है उसे भी समझेगी।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *