Prabhas Upcoming Movies List: बॉक्स ऑफिस में एक के बाद एक धमाका करने जा रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास, आने वाली ये तीन बड़ी फिल्में

Ankit
3 Min Read


Prabhas Upcoming Movies List: साउथ सुपरस्टार प्रभास किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ‘बाहुबली’ से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास के खाते में अभी ‘द राजा साब’ और ‘स्पिरिट’ जैसी फिल्में हैं। इसी बीच खबर है कि, उन्होंने ‘सलार’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स के साथ कुछ और फिल्मों के लिए हाथ मिलाया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस में प्रभास की तीन फिल्में हैं तो खूब तबाही मचाएगी।


Read More: Bigg Boss 18 Eviction Update: बिग बॉस ने अब इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता! नाम सुनकर उड़ जाएंगे फैंस के होश 

होम्बले फिल्म्स ने दी जानकारी

होम्बले फिल्म्स ने 9 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।  तीन फिल्मों की पार्टनरशिप में एक नाम ‘सलार’ के सीक्वल ‘सलार 2’ का है। वहीं, बाकी दो फिल्मों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन, कंपनी ने ये जानकारी जरूर शेयर की है कि इन तीन फिल्मों की रिलीज का सिलसिला ‘सलार 2’ से शुरू होगा। साल 2026 में ‘सलार 2’ रिलीज होगी, उसके बाद एक फिल्म साल 2027 और फिर एक फिल्म 2028 में आएगी।

Read More:  Janhvi Kapoor Hot Pic: जाह्नवी कपूर ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाई देसी अदाएं 

होम्बले फिल्म्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रेबेल स्टार प्रभास के साथ एक बार फिर से कोलैबोरेट करने और तीन फिल्मों की पार्टनरशिप करने पर हमें खुशी है। ये पार्टनरशिप इंडियन सिनेमा की महक है और हमारा मकसद इसे पूरी दुनिया में ले जाना है। ये एक घोषणा है ये वादा करने के लिए कि हम ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं, जिसने भुलाना मुश्किल हो।”

Read More: The Sabarmati Report Trailer: भारत के इतिहास की कड़वी सच्चाई दिखाने जा रहे विक्रांत मैसी, रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज 

प्रभास का वर्कप्रंट

साउथ सुपरस्टार प्रभास को आखिरी बार इसी साल मई में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में  देखा गया था। इस फिल्म में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1042 करोड़ की कमाई हुई थी। भारत के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक प्रभास के पास कई बड़ी फ़िल्में हैं, जैसे होम्बले फ़िल्म्स के साथ सलार 2, राजा साब, स्पिरिट, कल्कि 2 और फ़ौजी।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *