PM Modi Visit Odisha

Ankit
3 Min Read


भुवनेश्वर। PM Modi Visit Odisha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी बुधवार शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य ने उनका स्वागत किया।


read more : BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी क्यों नहीं हुई जिलाध्यक्षों की सूची? कहां फंसा पेंच? प्रदेश कार्यालय से जारी नहीं होगी लिस्ट, जानें क्यों.. 

कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी का काफिला राजभवन की ओर बढ़ा, जबकि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। मोदी का काफिला सड़क से गुजरा तो लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी और आठ अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सड़क किनारे स्थित पेड़ों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और कल प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को समापन भाषण देंगी। वह प्रवासी भारतीय सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगी।

उल्लेखनीय है कि 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) की मेजबानी करने के लिए ओडिशा पहली बार पूरी तरह तैयार है। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा सरकार के सहयोग से 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में सात हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओडिशा दौरा कब हुआ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 से 10 जनवरी 2025 तक ओडिशा दौरे पर हैं, जहां वह 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

किस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे?

प्रधानमंत्री मोदी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जो भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कब प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगी और समापन भाषण देंगी।

पीबीडी सम्मेलन के उद्घाटन में कौन-कौन शामिल होंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन भाषण देंगी, जबकि कार्यक्रम में सात हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन क्यों हो रहा है?

ओडिशा पहली बार 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है, और इस समारोह का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में किया जा रहा है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *