PM Modi Visit Kuwait

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली। PM Modi Visit Kuwait : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत तथा कुवैत के बीच ‘बहुआयामी’ संबंधों को और मजबूत करने के लिए शनिवार को खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यह चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं।


read more : Horoscope 21 December 2024 : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव.. जातकों का चमक उठेगा भाग्य, मिलेगा मनचाहा फल 

भारत-कुवैत के बीच डिफेंस और ट्रेड रिलेशंस मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। 22 दिसंबर को कुवैत के आमिर क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत होगी। पीएम मोदी कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी कुवैत गई थी

 

कुवैत, भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। कुवैत, भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को तीन प्रतिशत तक पूरा करता है। अमीर शेख सबाह अल अहमद अल जाबर अल सबाह जुलाई, 2017 में निजी यात्रा पर भारत आए थे। इससे पहले 2013 में कुवैत के प्रधानमंत्री ने भारत की उच्च स्तरीय यात्रा की थी।

 

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

PM मोदी की कुवैत यात्रा का उद्देश्य क्या है?
पीएम मोदी की कुवैत यात्रा का उद्देश्य भारत और कुवैत के बीच ‘बहुआयामी’ संबंधों को मजबूत करना है, विशेष रूप से डिफेंस और व्यापार संबंधों पर चर्चा करना।

PM मोदी कुवैत कब और क्यों जा रहे हैं?
पीएम मोदी कुवैत 22 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर हो रही है।

PM मोदी की कुवैत यात्रा से पहले भारत और कुवैत के बीच व्यापार का क्या स्थिति है?
भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है, और कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है।

PM मोदी की कुवैत यात्रा कितनी महत्वपूर्ण है?
यह यात्रा 43 वर्षों बाद पहली बार हो रही है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत यात्रा पर जा रहा है। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी कुवैत गई थीं।

PM मोदी कुवैत में किनसे मुलाकात करेंगे?
पीएम मोदी कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे, साथ ही कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *