PM Modi Meets Diljit Dosanjh

Ankit
4 Min Read


PM Modi Meets Diljit Dosanjh: नई दिल्ली। देश के प्रधामंत्री पीएम मोदी ने नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2025 को पंजाबी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दिलजीत की मेहनत और उनके योगदान की जमकर तारीफ की। पीएम ने दिलजीत को “प्रतिभा और परंपरा का संयोजन” बताया। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


Read More: PM Modi with Hembati Nag: पीएम मोदी ने बढ़ाया बस्तर की बेटी का हौसला, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” विजेता हेमबती नाग से की चर्चा  

दिलजीत की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “जब भारत के गांव का एक लड़का अपनी लगन और मेहनत से देश और दुनिया में नाम कमाता है, तो गर्व महसूस होता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप सचमुच लोगों के दिल जीतते ही जा रहे हैं।” उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत! वह वास्तव में बहुआयामी, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ से जुड़े हुए हैं।” दिलजीत ने भी इस खास मौके पर अपने विचार साझा करते हुए भारतीय की महानता की तारीफ की।

Read More: Fadnavis Cabinet Meeting: फडणवीस कैबिनेट की पहली बैठक आज, मंत्रियों को दिया जाएगा टारगेट, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

दिलजीत ने कहा कि, “हमने बचपन से सुना है कि भारत महान है। लेकिन, जब मैंने खुद इस देश को करीब से देखा और इसकी विविधताओं को समझा, तो महसूस किया कि हमारी महानता सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि सच्चाई है।” दोनों के बीच बातचीत में भारतीय योग पर भी चर्चा हुई। दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “साल 2025 की शुरुआत एक शानदार मुलाकात से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का मौका मिला। हमने संगीत और कई अन्य चीजों पर चर्चा की। ये मेरे लिए एक यादगार पल है।” बता दें कि, दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपने “दिल-लुमिनाटी टूर” के चलते दुनियाभर में चर्चा में रहे हैं। उनका यह टूर काफी सफल रहा और दुनियाभर में उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई।

FAQ

पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ की मुलाकात का उद्देश्य क्या था?

यह मुलाकात नए साल के मौके पर हुई, जहां पीएम मोदी ने दिलजीत दोसांझ की मेहनत और पंजाबी सिनेमा व म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान की सराहना की।

पीएम मोदी ने दिलजीत दोसांझ के बारे में क्या कहा?

पीएम मोदी ने दिलजीत को “प्रतिभा और परंपरा का संयोजन” बताया और उनकी मेहनत की प्रशंसा की।

क्या इस मुलाकात का कोई वीडियो उपलब्ध है?

हां, इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

क्या यह मुलाकात किसी विशेष परियोजना से जुड़ी थी?

अभी तक इस मुलाकात को लेकर किसी विशेष परियोजना की घोषणा नहीं की गई है। यह एक सौजन्य भेंट थी।

सोशल मीडिया पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?

सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग इसे भारतीय संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के रूप में देख रहे हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *