PM Jan Dhan Yojana: PM जनधन योजना के तहत सभी के खाते में ₹10,000 रूपये आने शुरू हुए लिस्ट देखें

Ankit
3 Min Read


Pm Jan dhan Yojana :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना के जरिए किसानों को साल भर में ₹6000 की धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह राशि एक साथ में मिलाकर तीन सामान किस्तों में मिलती है.

PM Jan Dhan Yojana

क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना 

अब देश के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिकों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई पहल शुरू की है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जन धन योजना के रूप में की गई है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 15 अगस्त 2014 को की गई थी, इसके जरिए ऐसे लोगों ने भी बैंक अकाउंट ओपन करवाया, जो अभी तक बैंक की सुविधाओं का लाभ लेने में वांछित है.

यह भी पढ़े :- गरीबों के बजट में Vivo ने लांच कर दिया ये दमदार कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन

गरीब लोगों को मिल रहा है बैंकिंग सुविधाओं का लाभ

आज लगभग देश के सभी क्षेत्र के गरीब लोगों ने इस योजना के तहत अपना अकाउंट ओपन करवाया हुआ है. सरकार की तरफ से भी अलग-अलग गांव जाकर कैंप लगाए गए और तेजी से लोगों को अकाउंट ओपन करवाने के लिए जागरूक किया गया. यदि आपका भी जनधन खाता खुल चुका है तो निश्चित रूप से आपने बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाया ही होगा. पीएम जन धन योजना के अंतर्गत जो नागरिक बचत खाता खुलवाते हैं हमको भारत सरकार की तरफ से समय-समय पर कई प्रकार की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है.

PM Jan Dhan Yojana

PM Jan Dhan Yojana को जारी करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को नए दौर से जोड़े रखता था अर्थात वह नए दौर में पीछे ना रह जाए. इस योजना के जरिए देश में लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग अपना अकाउंट ओपन करवा चुके हैं और मौजूदा समय में भी बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़ रहे हैं. इस योजना के जरिए गांव – गांव जा कर कैंप लगाए गए और लोगों को बैंक खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया गया.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *